Whatsapp Jokes in Hindi : After Beautiful Quotes in Hindi & Heart Touching Stratus, Today We are Sharing here TOP Funny Whatsapp Status Jokes with You. All These Whatsapp Jokes in Hindi Given here. You can also send this Whatsapp Jokes in Hindi to Your Friends & Relatives. We also have a Collection of Friendship Hindi Quotes & Motivational in Hindi Quotes.
Pollution Free Diwali Joke in Hindi
उतराण मैं पतंग मत उड़ाओ, पक्षी मार जाते है !!
होली मैं रंग मत खेलो, पानी बर्बाद होता है !!
दिवाली मैं पटाखे मत जलाओ, pollution होता है !!!
तो इसका मतलब हर त्योहार हम सिर्फ़ दारू पी के मनाए !!!
__________________________________________________________________________________
देश में करोड़पति के दो खेल चलाये जा रहे हैं
देश में दो खेल चलाये जा रहे हैं
(1) अमिताभबच्चन चला रहे हैं
कौन बनेगा करोड़पति
कौन बनेगा करोड़पति
(2) मोदी और जेटली
चला रहे हैं
कौन बचेगा करोड़पति :
चला रहे हैं
कौन बचेगा करोड़पति :
बदनाम तो केवल दारु को किया है,
किडनी तो साला मैगी ने ख़राब किया हे.
किडनी तो साला मैगी ने ख़राब किया हे.
” में Aashiqi के उस Level पर हु,
जहाँ से Ishq uninstall भी नहीं हो सकता है.”
जहाँ से Ishq uninstall भी नहीं हो सकता है.”
“लड़कियों से गोल रोटियाँ बने ना बने,
पर लड़को को गोल गोल घुमाने में इनका कोई मुकाबला नही.”
पर लड़को को गोल गोल घुमाने में इनका कोई मुकाबला नही.”
___________________________________________________________________
कौन है इस जहाँ मे जिसे धोखा नहीं मिला,
शायद वही है ईमानदार जिसे मौक़ा नहीं मिला.
शायद वही है ईमानदार जिसे मौक़ा नहीं मिला.
_______________________________________________________________________
अपने रूप पर इतना गुरूर ना कर सब दो दिन की मस्ती है,
तेरा रूप भी तब तक सलामत है, जब तक
Fair And Lovely सस्ती है.
तेरा रूप भी तब तक सलामत है, जब तक
Fair And Lovely सस्ती है.
_______________________________________________________________________
“वक्त के साथ सब बदल जाता है,
पुराने जमाने में जिसे ठेंगा कहते थे,
उसे आज लाईक कहते हैं!
पुराने जमाने में जिसे ठेंगा कहते थे,
उसे आज लाईक कहते हैं!
_______________________________________________________________________
जितनी जल्दी लड़को को प्यार हो जाता है,
उतनी जल्दी लड़कियाँ ये भी डिसाइड नहीं कर पाती है,
की डार्क लिपस्टिक लगनी है या लाइट “.
उतनी जल्दी लड़कियाँ ये भी डिसाइड नहीं कर पाती है,
की डार्क लिपस्टिक लगनी है या लाइट “.
__________________________________________________________________
आज स्मार्टफोन का साईड इफेक्ट देखने
को मिला है…!!!
सुबह जब में रास्ते से गुजर रहा था, तो सामने ही
एक आदमी अखबार पढ़ रहा था ।
और
वो अखबार में छपे फोटो को भी उंगलियों से Zoom करने की
कोशिश कर रहा था…
को मिला है…!!!
सुबह जब में रास्ते से गुजर रहा था, तो सामने ही
एक आदमी अखबार पढ़ रहा था ।
और
वो अखबार में छपे फोटो को भी उंगलियों से Zoom करने की
कोशिश कर रहा था…
___________________________________________________________________
बीवी को थप्पड़ मार कर
Husband बोला: – आदमी उसी को मारता है…, जिसे वो प्यार
करता है
फिर बीवी ने 4 थप्पड़…
6 लातें, 8 डंडे मार कर धो डाला…
और बोली…
आप क्या समझते हैं…, मैं आपसे प्यार नहीं करती
Husband बोला: – आदमी उसी को मारता है…, जिसे वो प्यार
करता है
फिर बीवी ने 4 थप्पड़…
6 लातें, 8 डंडे मार कर धो डाला…
और बोली…
आप क्या समझते हैं…, मैं आपसे प्यार नहीं करती
___________________________________________________________________
पति ने पत्नी को मेसेज भेजा-
‘मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए
तुम्हारा शुक्रिया।
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं। तुम मेरे जीवन
में एक फरिश्ता बनकर आई हो और तुमने ही मुझे जीने का
मकसद दिया है। लव यू …’
.
पत्नी ने रिप्लाई किया-
.
‘मार लिया चौथा पैग??? आ जाओ घर कुछ नही कहूँगी। :
.
“पति – बाहर खड़ा हूँ , गेट खोल दे “
‘मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए
तुम्हारा शुक्रिया।
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं। तुम मेरे जीवन
में एक फरिश्ता बनकर आई हो और तुमने ही मुझे जीने का
मकसद दिया है। लव यू …’
.
पत्नी ने रिप्लाई किया-
.
‘मार लिया चौथा पैग??? आ जाओ घर कुछ नही कहूँगी। :
.
“पति – बाहर खड़ा हूँ , गेट खोल दे “
___________________________________________________________________
आज अमेरिका की लड़किया लड़ाकू विमान चला रही हैं और
हमारे देश कि लड़किया अभी तक ये पूछने में व्यस्त है की
” मेले बाबू ने खाना खाया ”
हमारे देश कि लड़किया अभी तक ये पूछने में व्यस्त है की
” मेले बाबू ने खाना खाया ”
___________________________________________________________________
Employee : “हेलो बॉस, मुझे टेररिस्ट ने पकड़ लिया है,
दोनों हाथ काट दिए, आँख फोड़ दी, किडनी निकाल ली ”
Boss : देख ले…. हो सके तो आजा, आज Audit है.
दोनों हाथ काट दिए, आँख फोड़ दी, किडनी निकाल ली ”
Boss : देख ले…. हो सके तो आजा, आज Audit है.
what the funny status
ReplyDeleteWhat a really awesome post this is. Truly, one of the best posts I've ever witnessed to see in my whole life. Wow, just keep it up. Funny whatsapp group link
ReplyDelete