Rajputana Best Hindi Status
चिंता को तलवार की नोक पर रखे वो राजपूत ,
रेत की नाव लेकर समंदर से शर्त लगाए वो राजपूत ,
और जिसका सर काटने पर भी,
धड़ दुसमन से लड़ता रहे वो राजपूत।
यू ही यह उबाल नहीं तेज भौम की स्तुति का,
नशे सारे किए मगर नशा अलग है #राजपूताने का
पानी मर्यादा तोड़े तो विनाश और क्षत्रिय मर्यादा तोड़े तो सर्वनाश ।
राजपुत हूँ राजपुती शान रखता हूँ
बाहर शांत हूँ अंदर तुफान रखता हूँ
रख के तराजु मेँ अपने भाइयो की खुशियाँ
दुसरे पलडे मेँ अपनी जान रखता हूँ!
यू हर किसी के हाथों बिकने को तैयार नहीं
ये राजपूत का जिगर है तेरे शहर का अखबार नहीं
पंगा लेना गोली की रफ़्तार से
पर कभी मत टकराना राजपूत की तलवार से !!
मूछों पे ताव देना तो खुद पापा ने सिखाया हे-
बेटा दरबार के कुल में पैदा हुआ हे तू, जिंदगी
जीना तो शान से, सर कट जाये पर झुकाना मत किसी की आन मे |
ऐसे ही नहीं राजपूत वीरों ने इसे दिल से है अपनाया,
अंगूठे का रक्त पिलाकर मस्तक पे तिलक कराया,
जब तक है म्यान के अंदर है शांत दिखाई देती,
निकलती है जब बाहर रक्त पिए बिना बिना न रहती.|
ऐसे ही नहीं राजपूत वीरों ने इसे दिल से है अपनाया,
अंगूठे का रक्त पिलाकर मस्तक पे तिलक कराया,
जब तक है म्यान के अंदर है शांत दिखाई देती,
निकलती है जब बाहर रक्त पिए बिना बिना न रहती. |
तुम खुश-किश्मत हो जो हम तुमको चाहते है वरना,
हम तो वो है जिनके ख्वाबों मे भी लोग इजाजत लेकर आते है।
राजपूत वो खुद पर गरूर करते है,
तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते |
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम राजपूत है ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते |
खून अभी वो ही है, ना ही शोक बदले ना ही जूनून,
सून लो फिर से, रियासते गयी है रूतबा नही,
रौब ओर खोफ आज भी वही हें। जय राजपुताना ।
जंगल में जब’शेर’चैन की नींद सोता है,
तो कुतो को गलतफेमी हो जाती है,
के इस जंगल में अपना राज है।
No comments:
Post a Comment